ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में फ्लावर एग्जीबिशन, 100 प्रजातियों के फूल में ये हैं बेहद खास, कई संस्थान करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

- Nownoida editor2
- 27 Feb, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में फूलों की प्रदर्शनी लगाई जा
रही है. यह प्रदर्शनी 28 फरवरी से शुरू होगी जो 2 मार्च तक चलेगी. इस प्रदर्शनी
में इलाके के स्कूल और औद्योगिक संस्थानों के साथ साथ कई प्रतिष्ठित सोसाइटी
हिस्सा ले रहे हैं. मैरीगोल्ड के थीम पर इस बार फ्लावर एग्जीबिशन का आयोजन किया जा
रहा है. इस दौरान सौ से भी अधिक वैरायटी के रंग-बिरंगे फूलों को प्रदर्शित किए
गाएंगे.
इन संस्थानों कराया है रजिस्ट्रेशन
अब तक ओमेक्स पालम ग्रीन, एल्डिको, ऐस एस्पायर, स्टेलर
सिग्मा और पूर्वांचल सिल्वर सिटी समेत कई सोसाइटियों ने फ्लावर एग्जीबिशन में
हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, शिक्षण
संस्थानों की बात करें तो बेनेट यूनिवर्सिटी, कैंब्रिज स्कूल, डीपीएस, शिव नादर यूनिवर्सिटी और सेंट जोसेफ ने
इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
कुछ खास प्रजाति के फूल लुभाएंगे आपका दिल
ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में आयोजित फ्लावर एग्जीबिशन के दौरान गजानिया, साल्विया, एलिसम,
एंथुरियम, सिनेरिया और कैलेंडुला लोगों के मन
को मोह लेंगे. फूलों के प्रदर्शनी के दौरान नुक्कड़ नाटक, ऑन
द स्पॉट पेंटिंग, डांस कॉम्पिटिशन, लाइव
संगीत का भी कार्यक्रम है. प्रकृति प्रेमियों को यहां पर सुखद और अनोखा अनुभव
मिलने वाला है.
शिवालिक पार्क में वसंत उत्सव फ्लावर शो का आयोजन
बता दें कि इससे पहले नोएडा के सेक्टर 33 शिवालिक पार्क में वसंत उत्सव फ्लावर
शो का आयोजन किया गया था. सांसद महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम
ने फ्लावर शो का उद्घाटन किया किया था. शिवालिक पार्क में 2000 हजार से ज्यादा
प्रजाति के फूल लगाए गए थे. 20 फरवरी से 23 फरवरी तक चार दिनों तक यह फ्लावर शो
चला. सांसद महेश शर्मा ने अलग-अलग फूलों के स्टॉल पर जाकर जायजा लिया था. फ्लावर
शो में काशी विश्वनाथ मंदिर लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना. यहां पर फूलों से
काशी विश्वनाथ मंदिर का स्वरूप बनाया गया था.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *