पुष्करणी तालाब के लिए फिर से निकला टेंडर, इन खूबियों से लबरेज होगा ये तालाब, जापानी पार्क को लेकर है ये अपडेट
                                                                                                                        
                                
                            - Nownoida editor2
 - 28 Feb, 2025
 
Noida: 10 करोड़ की लागत से नोएडा के सोहरखा में जिले का पहला
पुष्करणी तालाब बनाया जाएगा. प्राचीन सांस्कृतिक विरासतों को ध्यान में रखकर इस
तालाब का निर्माण किया जाएगा. इस तालाब से जहां एक ओर इलाके में वाटर लेवल को ठीक
किया जाएगा वहीं इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं, सेक्टर 94 में जापानी पार्क भी बनाया
जाएगा.  
फिर से निकला टेंडर
वैसे तो इस तालाब के निर्माण की स्वीकृति इस महीने की शुरुआती दिनों में ही
मिल गई थी. इसे लेकर टेंडर भी निकाला गया था, लेकिन इसे लेकर किसी ने भी रूची नहीं दिखाई. अब एक बार फिर से टेंडर जारी
किया गया है. नोएडा प्राधिकरण ने तालाब बनाने के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे हैं.
तीन मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 मार्च है, वहीं चार मार्च को बिड खोली जाएगी. जिस कंपनी की ओर से कम लागत में तालाब
बनाने की कही गई होगी, उसे टेंडर दिया जाएगा. प्राधिकरण ने
यह साफ कर दिया है कि निर्माण काम में गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह का समझौता
नहीं किया जाएगा. 
सीढ़ीनुमा डिजाइन 
तालाब का डिजाइन सीढ़ी नुमा होगा,
जिसमें सीढ़ियों से आते हुए पानी नीचे तालाब में जमा होता रहेगा. इससे नोएडा में
गिर रहे जल स्तर को रोकने में मदद मिलेगी. इससे ना सिर्फ गिरते जल स्तर को रोका
जाएगा बल्कि जल स्तर बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. 
म्यूजिकल फाउंटेन भी लगेगा
वहीं, तालाब के चारों ओर
सौंदर्यीकरण कर इसे पर्यटन स्थल के रुप में भी विकसित किया जाएगा. इसमें म्यूजिकल
फाउंटेन भी लगाया जाएगा. तालाब तक आने जाने के लिए सड़कें बनाई जाएंगी और वहां
पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी. 
जापानी पार्क के लिए है इतना फंड
वहीं, नोएडा प्राधिकरण जापानी
संस्कृति से जुड़े पहलुओं को ध्यान रख कर जापानी पार्क का निर्माण भी कराएगा. इसके
लिए 10.97 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. सेक्टर 94 में सात एकड़ में यह पार्क
बनेगा. जिसमें प्रेम, शांति और आध्यात्म से जुड़ी चीजों को
तरजीह दी जाएगी. वहीं, सेक्टर 62 में बने डी पार्क के
सौंदर्यीकरण के लिए 24 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इससे यहां पर म्यूजिकल फाउंटेन
के साथ साथ बोटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. 
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *


                                      




