Narco कोर्डिनेशन सेंटर को लेकर हुई समीक्षा बैठक, डीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

- Rishabh Chhabra
- 28 Feb, 2025
ग्रेटर नोएडा में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को नार्को कोर्डिनेशन सेंटर के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. ये बैठक जिले को नशा मुक्त बनाने और युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के मकसद से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में नशीले पदार्थों पर रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.
नशे के खिलाफ चलाएं व्यापक अभियान
इस बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने अभी तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी. इस पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाना सबसे बड़ी चुनौती है. इसको लेकर नशा मुक्ति अभियान को और प्रभावी बनाया जाए. इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों, आरडब्ल्यूए, स्वयंसेवी संगठनों को जागरूकता अभियान से जोड़ने और मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
स्कूल और कॉलेजों से लें नशा मुक्त कैंपस का शपथ पत्र
डीएम ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया कि पुलिस अधिकारियों के सहयोग से जिले के सभी हॉस्टल और पीजी में औचक निरीक्षण किया जाए, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि वहां पर नशे से जुड़ी कोई गतिविधि तो नहीं हो रही है. उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूल और कॉलेजों से नशा मुक्त कैंपस का शपथ पत्र लें और ऐसे संस्थानों को सम्मानित भी करें
नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि जनपद के सभी कॉलेजों में नशे के खिलाफ जागरूकता और रोकथाम के लिए हर महीने बैठक आयोजित करें और उसकी रिपोर्ट जिला स्तरीय बैठक में प्रस्तुत करें. इसके अलावा संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से बड़े स्तर पर अभियान चलाने और नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
जनपद को नार्कोटिक्स फ्री बनाने का लिया संकल्प
वहीं अधिकारियों ने नशा मुक्ति अभियान को और प्रभावी बनाने के सुझाव साझा किए. साथ ही जनपद को नार्कोटिक्स फ्री बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया. इस बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की डॉ. श्वेता खुराना, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *