https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida में जिला सैनिक बंधु समिति की हुई समीक्षा बैठक, डीएम ने अधिकारियों को जल्द समाधान के दिए निर्देश

top-news
ग्रेटर नोएडा में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सैनिक बंधु समिति की समीक्षा बैठक हुई.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सैनिक बंधु समिति की समीक्षा बैठक हुई. ये बैठक पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सैनिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में पूर्व सैनिकों ने भूमि विकास, सड़क मरम्मत, जलभराव, पुलिस, बैंक ऋण, पेंशन, शिक्षा, आर्थिक अनुदान, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याओं के बारे में डीएम को जानकारी दी गई. 3.

डीएम ने अधिकारियों को दिए तत्काल समाधान के निर्देश 

पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनकर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर निस्तारित करें और आगामी बैठक में समाधान की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें.

सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश 

इसके अलावा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो, जिससे कि हर पात्र सैनिक को योजनाओं का लाभ मिल सके. इसके साथ ही कोई भी पूर्व सैनिक सरकार की सुविधाओं से वंचित ना रहे. वहीं डीएम और पूर्व सैनिकों के बीच समस्याओं के समाधान को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई. इसके साथ ही उन्हें समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया.

बैठक में मौजूद रहे पूर्व सैनिक 

इस बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल कपिल कत्याल (अ0प्रा0), मेजर जनरल डीके सेन (अ0प्रा0), संबंधित विभागीय अधिकारी एवं पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *