आवारा कुत्तों का आतंक; ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में बच्चे और महिलाएं बाहर निकलने से घबरा रहे, आखिर कब होगा समाधान?

- Nownoida editor1
- 01 Mar, 2025
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाईफाई सोसाइटियों में कुत्ते एक बड़ी समस्या बन गए हैं। आए दिन सोसाइटी कुत्तों के हमले की घटनाएं आती रहती हैं। जिसको लेकर विवाद भी होते हैं। यही नहीं पालतू डग को लेकर मारपीट और विवाद आते रहते हैं। वहीं, इन दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश सोसाइटी में आवारा कुत्ते को लेकर रार मचा हुआ है।
सोसाइटी से कुत्तों को बाहर करने की मुहिम
गौर सिटी-2 के 12th एवेन्यू में ज्यादा इस तरह की दिक्कत
देखने मिल रहे हैं। कुछ दिन पहले एक महिला ने कुत्ते को लेकर बच्चे की बेहरमी से
पिटाई कर दी थी। वहीं, हाल ही में सोसाइटी के अंदर एक
बुजुर्ग महिला को कुत्ते ने काट लिया था। महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां
इलाज जारी है। इस हादसा के बाद सोसाइटी के लोगों ने तय किया कि आवारा कुत्तों को बाहर
निकाल कर ही दम लेंगे। आवारा कुत्तों के खिलाफ गौर सिटी 2 के लोगों ने एक मुहिम चलानी शुरू कर
दी है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों की वजह से बच्चे और वह डरे
हुए हैं। क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे की
स्कूल, ट्यूशन या प्लेग्राउंड में खेलने के लिए जाते हैं तभी आवारा कुत्ते जाकर
हमला कर देते हैं।
सोसाइटी में कुत्तों से लोग सहमे
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि किसी भी तरह से कुत्तों के खिलाफ
नहीं है। बस यह इतना चाहते हैं कि उनके बच्चे, महिलाएं और बूढ़े इन इन कुत्तों के
अटैक से बच जाएं। सोसाइटी के अंदर गार्डन, सीढ़ियों और प्लेग्राउंड में हर जगह
आवारा कुत्ते आ जाते हैं, जिनसे इनको खतरा बना रहता है छोटे-छोटे बच्चे जब खेलने
के लिए जाते हैं तो यह डॉग्स इन पर अटैक कर देते हैं। डॉग लवर से दिक्कत नहीं है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *