बिल्डर की तानाशाही नहीं चलेगी: धमकी, पिस्टल दिखाने वाले फैसिलिटी हेड के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

- Nownoida editor1
- 03 Mar, 2025
Greater Noida: कभी धमकी तो कभी पिस्टल दिखाने वाले गालीबाज फैसिलिटी हेड के ख़िलाफ़ अजनारा होम्स सोसायटी के सैंकड़ों निवासी सड़कों पर उतरे। इनके समर्थन में कई सोसायटी के नेफ़ोवा सदस्य भी प्रदर्शन में शामिल हुए। अजनारा होम्स के गेट नंबर तीन से प्रदर्शन करते हुए सीधे चेरी काउंटी चौकी पहुंचे। लोगों ने चौकी इंचार्ज को लिखित में फैसिलिटी की धमकी, नोटिस और गालीबाज़ी के खिलाफ शिकायत दी है। नाराज लोगों का कहना है कि मीटिंग में फैसिलिटी हेड बार-बार पिस्टल पर हाथ रखकर डराने की कोशिश करता है। सोसायटी के हितों के लिए आवाज़ उठाने वाले दिनकर पांडे को नोटिस भेजकर बिल्डर डराने की कोशिश कर रहा है
बिल्डर की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे
प्रदर्शन में शामिल नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि यह लड़ाई अब अंजाम तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा हम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस तरह की बिल्डर प्रायोजित गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस और प्रशासन को अब सख्त कार्रवाई करनी होगी, वरना नेफोवा बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी। रजिस्ट्री आंदोलन के सूत्रधार जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता मिहिर गौतम ने भी अपनी नाराजगी जताई और बिल्डर को चेतावनी दी कि अगर अपने लोगों को नहीं रोका गया तो पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। अजनारा होम्स फैसिलिटी हेड जैसे अपराधियों को बचाने की कोशिश बंद की जाए, अन्यथा अजनारा और लोटस को हर स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ेगा।
साजिश को सफल नहीं होने देंगे
अजनारा होम्स अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने भी बिल्डर और उसकी लापरवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "AOA किसी भी कीमत पर अपने निवासियों को डराने-धमकाने की साजिश को सफल नहीं होने देगी। यह बेहद शर्मनाक है कि बिल्डर अपने ही गुंडों के जरिए निवासियों को परेशान कर रहा है। अगर यह सब नहीं रुका तो हम पुलिस और प्रशासन से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।
प्रदर्शन में ये हुए शामिल
प्रदर्शन में इको विलेज 1/2/3, पंचशील ग्रीन्स 1/2, श्री राधा स्काई गार्डन, होम्ज़क्राफ्ट, स्पोर्ट्स सिटी, अपैक्स एवेन्यू, गौर सिटी 1/2, कैसा ग्रीन्स, निराला एस्टेट, चेरी काउंटी, समृद्धि ग्रैंड एवेन्ययू सहित ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की लगभग सभी सोसाइटियों के लोग शामिल हुए। प्रीती,अंजलि, अनीता, अनुपमा, डी एस ढपोला,अमित सिंह, भारतेन्दु शेखर, पंकज राय, रोहित राय, मनीष, एस एस पाण्डेय, दिलीप धींगरा, अमित ठाकुर, राज अग्रवाल, आनंद, सुमित, ओमकार निराला, राहुल तिवारी, आकर्ष, मुकेश, गुंजन, महेंद्र, सचिन, अनुरोध, रोहित, गुरप्रीत, इन्द्रदीप, शनि, केशव, विकाश, प्रफुल्ल, राहुल, प्रदीप बंसल, नीरज, अमित कुमार, आदित्य, राज, संजीव, रोहित, दीपक, दीपांकर, अभिषेक, शशि रंजन, समेत सैकड़ों की संख्या में निवासियों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *