Noida पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त को धरा, बरामद हुआ ये सामान
- Rishabh Chhabra
- 03 Mar, 2025
नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई के तहत अवैध शराब की तस्करी करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस को 110 पव्वे अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
110 पव्वे अवैध शराब बेस्टो व्हिस्की हरियाणा मार्का बरामद
बताया जा रहा है कि 2 फरवरी 2025 को थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसके तहत पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त मोहन राय पुत्र हरिराम राय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त को थाना क्षेत्र के एफएनजी सर्विस रोड़ ग्रीन बेल्ट गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 110 पव्वे अवैध शराब बेस्टो व्हिस्की हरियाणा मार्का बरामद की गई है।
इंडस्ट्री एरिया में करता था अवैध शराब की बिक्री
वहीं अभियुक्त द्वारा पुलिस पूछताछ के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि मैं यह शराब हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में खरीद कर लाता हूं। हरियाणा से लाई गई इस शराब को इंडस्ट्री एरिया में राह चलते मजदूर किस्म के लोगों को अधिक दामों में बेच देता हूं। जिससे कि मैं मुनाफा कमाता हूं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







