130 मीटर रोड ग्रटर नोएडा; जैतपुर गोलचक्कर के पास यू-टर्न और रोटरी से सैनी रोटरी तक बस-वे का निर्माण जारी

- Nownoida editor1
- 04 Mar, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जैतपुर गोलचक्कर के पास 130 मीटर रोड पर यू-टर्न का निर्माण जारी है। इससे ग्राम बिरौंडी सहित आसपास के क्षेत्रों की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सुविधा मुहैया होगा। 130 मीटर रोड के ले-आउट में नए लेन का निर्माण आरंभ हो गया है। एक मूर्ति रोटरी से सैनी रोटरी तक 4.5 किमी बस-वे का निर्माण जारी है। जिसे भविष्य में आगे तक विस्तारित किया जाएगा। इससे जेवर एयरपोर्ट के संचालन से बढ़ते हुए ट्रैफिक दबाव को नियंत्रित किया जा सकेगा। यह जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से दी गई है।
एक नया रास्ता मिलेगा
बता दें कि ग्रेटर नोएडा से सीधे दादरी जीटी रोड पर पहुंचने के लिए एक और रास्ता मिलने वाला है। सेक्टर जीटा-1 मिग्सन गोलचक्कर से पल्ला रेलवे ओवरब्रिज तक छह लेन की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जो कि एक साल में काम पूरा करने का लक्ष्य है। जीटी रोड और डीएमआईसी क्षेत्र को जोड़ने वाली छह लेन की यह सड़क ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क पर जैतपुर गोलचक्कर से शुरू हो रही है। अभी मिग्सन गोलचक्कर तक एक किलोमीटर सड़क बनी हुई है। मकौड़ा गांव के पास जमीन का विवाद होने की वजह से पिछले काफी समय से काम रुका पड़ा था। विवाद का निस्तारण होने के बाद सड़क बनाने का रास्ता साफ हुआ है।
कई गांवों के लोगों को फायदा
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि थापखेड़ा और पाली गांव से होते हुए पल्ला के पास निर्माणाधीन आरओबी से जुड़ेगी। जिस पर 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माणाधीन आरओबी छह लेन का है। इससे आगे भी सड़क का निर्माण किया जाना है। जो जीटी रोड पर चिटहेरा गांव के पास जाकर मिलेगी। सड़क के बनने से मकौड़ा, पाली और थापखेड़ा समेत आसपास के गांवों और सेक्टर के लोगों को जीटी रोड पहुंचने में सुविधा होगी।
जाम में फंसने से बचेंगे वाहन
दादरी-सूरजपुर - छलेरा (डीएससी) मार्ग स्थित तिलपता पर कंटेनर डिपो होने के चलते भारी वाहनों का आना- जाना लगा रहता है। दादरी और रूपवास बाइपास से होकर जीटी रोड की तरफ जाने वाले लोग इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से जाम लगता है। मिग्सन गोलचक्कर से पल्ला आरओबी तक नई सड़क बनने के बाद लोग तिलपता के जाम में फंसने से बचने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *