https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ICC Champions Trophy के सेमीफाइनल में किसकी होगी जीत, Mohd. Shami के कोच ने सब बताया

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. एक ओर रोहित शर्मा की टीम लगातार 3 मैच जीतकर धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में पहुंची है तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है, लेकिन इसके बावजूद वह खतरनाक है. खासकर नॉकआउट के मुकाबलों में उसका प्रदर्शन टीम के रूप में काफी प्रभावशाली होता है.

दुबई की धीमी पिचों का फायदा

टूर्नामेंट से पहले टीम में पांच स्पिनर्स को शामिल करने के भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन दुबई की धीमी पिचों पर अब यह मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि भारत को सारे मैच दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, लेकिन असलियत यह है कि भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार के प्रयास किए हैं.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट यहां देखें

ऐसा नहीं है कि पिच से इतनी टर्न मिल रही है कि भारतीय गेंदबाजों कामयाब रहे हैं, बल्कि इन पिचों पर उनका संयम भी कारगर साबित हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में पांच विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि यहां पिच रैंक टर्नर नहीं है जैसा कि लोग बोल रहे हैं. इससे थोड़ी मदद जरूर मिली है, लेकिन आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तो करना ही है. भारत की नजरें ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीव स्मिथ को जल्दी पवेलियन भेजने पर भी लगी होंगी. खासकर हेड ने पिछले कुछ साल में भारत को हर मौके पर काफी परेशान किया है.

शमी के कोच ने क्या कहा

मैच से पहले मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अच्छा मैच होगा, दोनों ही टीम स्ट्रॉन्ग हैं और सेमीफाइनल खेल रहे हैं. दोनों ही टीमें टॉप पर रहती हैं. सेमीफाइनल का प्रेशर तो रहता ही है, लेकिन जो भी इस प्रेशर को हैंडल कर लेता है वह बड़ी टीम है और वही टीम जीतती है लास्ट में. मोहम्मद शमी से उन्होंने उम्मीद की है कि जैसे कि बाकी मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है आज भी करें, बड़े मैच में शमी अच्छा परफॉर्म करते हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *