https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

हॉस्टल संचालक पर रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले चार गिरफ्तार, दो करोड़ की मांगी थी रंगदारी, जारचा से भी एक गिरफ्तार

top-news
हॉस्टल संचालक पर रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले चार गिरफ्तार, दो करोड़ की मांगी थी रंगदारी, जारचा से भी एक गिरफ्तार
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस ने नालेज पार्क थाना क्षेत्र में निजी हॉस्टल संचालक पर फायरिंग करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 11 फरवरी को जारचा थाना क्षेत्र में फायरिंग करने वाले एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पांचों अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

खाली गाड़ी पर की थी फायरिंग

4 मार्च 2025 को नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोनू उर्फ हर्देश, पीके भाटी उर्फ कौशल भाटी, अर्चित और दीपक नागर को गुर्जरपुर रेलवे लाइन के पास खंडहर से गिरफ्तार किया है. इन पर निजी हॉस्टल संचालक को धमकी देने और खाली गाड़ी पर फायर करने का आरोप है.

दो करोड़ की मांगी थी रंगदारी

ये लोग 22 फरवरी 2025 को योजनाबद्ध तरीके से एक साथ मिलकर निजी हॉस्टल संचालक के ऊपर फायर किया था और मौके से भाग गये थे और जंकी एप्प के माध्यम से दो करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की थी. गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से 02 पिस्टल मय 07 कारतूस जिन्दा 32 बोर, 02 तमंचे .315 बोर बरामद किए गए हैं.

जारचा से एक गिरफ्तार

वहीं, 3 मार्च 2025 को थाना जारचा पुलिस ने गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से बीएनएस केस में फरार आरोपी विशाल को ग्राम मिल्क खंडेरा की पुलिया से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम

विशाल ने ग्राम नंगला चमरू में 11 फरवरी 2025 को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. उसी घटना के संबंध में थाना जारचा में बीएनएस बनाम अज्ञात केस दर्ज किया गया था. थाना जारचा पुलिस की ओर से जांच के दौरान विशाल का नाम सामने आया, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *