IND vs AUS: धुआं-धुआं कर दिया टीम इंडिया के बब्बर शेरों ने दुबई का मैदान, ले लिया वर्ल्ड कप हार का इंतकाम, कोहली से लेकर ये स्टार खिलाड़ी रहा जीत का हीरो !

- Rishabh Chhabra
- 04 Mar, 2025
सौ सुनार की तो एक लुहार की इस बात को सच कर दिखाया है, टीम इंडिया के शेरों ने, जिन्होंने कंगारुओं के खिलाफ ऐसी दहाड़ लगाई जिसने सबको हैरान कर दिया, मैक्सवेल ने सपने में भी नहीं सोचा होगा उससे भी घातक खेल टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दिखाया जिसने पूरे देश को झूमने पर मजबूर कर दिया है, पहले कोहली ने गेंदबाजों की वाट लगाई फिर पांड्या से लेकर KL राहुल ने वो छक्के लगाए जिसने रोमांच की सारी हदों को ही पार कर दिया है, अनुष्का शर्मा के सामने कोहली ने तो कंगारु गेंदबाजों की ऐसी बखिया उधेड़ी है जिसे वो ताउम्र भूल नहीं पाएंगे, इतना ही नहीं इस जीत से न सिर्फ वर्ल्ड कप हार का बदला टीम इंडिया ने लिया बल्कि एक ही मैच में कई रिकॉर्ड्स को धुआं-धुआं कर दिया है, बता दें टीम इंडिया ने 4 विकेट से कंगारुओं को हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है.
बता दें टीम इंडिया की जीत के स्टार मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे, जिन्होंने अपने-अपने दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. शमी ने जहां 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोका, वहीं कोहली ने भले ही शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने टीम एक बार फिर टीम इंडिया के लिए रन चेज की सफलतापूर्वक कमान संभाली. बता दें दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया ने 14 साल बाद किसी ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफलता हासिल की. वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और फिर खिताब भी जीता था. इस बार टीम इंडिया ने खिताब के और करीब आकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
आपको बता दें 265 रन के टारगेट के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन 28 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन फिर विराट कोहली ने खूंटा गाड़ लिया. उन्होंने 98 गेंद में 84 रन की मैच विनिंग पारी खेली जिसमें 5 चौके शामिल रहे. लेकिन जब विराट कोहली ने अपना विकेट गंवाया तो मुकाबला तराजू पर रखा नजर आया. लेकिन फिर हार्दिक ने सिक्सर शो दिखाया और ऑस्ट्रेलिया से हार का हिसाब बराबर कर लिया. इसके साथ ही जीत का छक्का KL राहुल ने लगाकर फैंस का दिल जीत लिया, इसके साथ ही टीम इंडिया के संकटमोचक बने विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए, रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली ने इस मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वो अब इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 रन बनाते ही उन्होंने ये कारनामा किया है. धवन ने इस टूर्नामेंट के 10 मुकाबलों में 701 रन बनाए थे. कोहली ने इस आंकड़े अब पार कर लिया है. इसके अलावा उन्होंने सचिन का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसका मतलब है कि वो इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में नए भारतीय ‘किंग’ बन गए हैं. दरअसल, कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ अहम मुकाबले में अर्धशतक भी लगाया. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया और आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अब वो सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *