https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida में स्वच्छ भारत अभियान को दिखाया जा रहा ठेंगा, कूड़े और गंदगी के अंबार से भरी सड़क, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

आज कल साफ-सफाई किसे पसंद नहीं होती है.हर कोई शख्स अपना घर हो या आस-पास सभी जगहों को साफ रखना चाहता है. कहा भी ये जाता है कि साफ-सफाई से कीटाणु नहीं पनपते हैं और ना ही नकारात्मक ऊर्जाएं आती हैं. देश के पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आए दिन स्वच्छता का संदेश देते नजर आते हैं. मगर ग्रेटर नोएडा का इस मामले में हाल ही बेहाल है. लोग अपनी समस्याएं अधिकारियों के पास लेकर पहुंचते हैं. मगर अधिकारी बजाए उनकी समस्याओं का हल निकालने के अपनी आराम तलबी में मस्त हैं. 

इकोटेक तीन में लगा कूड़े का अंबार 

जी हां ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि एक तरफ तो स्वच्छ भारत की बात की जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है. जी हां दरअसल यहां पर कूड़े का अंबार इस कदर फैला हुआ है कि लोगों का निकलना तो दूर दो घड़ी सांस लेना तक मुश्किल है. जिन्हें इस समस्या से लोगों को निजात दिलानी चाहिए, उनके कानों पर तो जूं तक नहीं रेंग रही है. वहीं आम लोग इस समस्या से हर दिन दो चार हो रहे हैं. 

अधिकारियों के कानों में नहीं रेंग रही जूं 

आये दिन शिकायत करने के बाद भी कोई साफ सफाई नहीं की जाती है. ये हालात पानी की टंकी के पास के हैं. जहां पर कूडा उठाने के लिए कई-कई दिन तक कोई नहीं आता, राहगीरों का यहां से निकलना दूभर हो रहा है. सड़क के दोनों किनारे पर कूड़े का अंबार है, लगता है जैसे इसी को कूड़े का खत्ता बना दिया है. इस जगह से महज़ 50 क़दम की दूरी पर नई पुलिस चौकी अभी कुछ दिन पहले ही बनी है लेकिन किसी के कान पर जूं चलने को तैयार नहीं है. लोग परेशान हैं मगर कोई सुनने वाला नहीं हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *