करप्शन फ्री इंडिया का पैदल मार्च, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को दिया ये अल्टीमेटम

- Nownoida editor2
- 06 Mar, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विप्रो गोल चक्कर से प्राधिकरण के मुख्य द्वार तक पैदल
मार्च किया. ये लोग प्राइवेट अस्पताल एवं स्कूलों में स्थानीय किसानों के साथ की
जा रही लूट एवं बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्होंने प्राधिकरण
के एसडीएम जितेंद्र गौतम और नवीन कुमार को संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान के
नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा.
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में अस्पतालों, स्कूलों एवं औद्योगिक इकाइयों को सस्ते दरों पर भूखंड आवंटित किए थे. जिसके एवज में स्थानीय किसानों के बच्चों को पढ़ाई में 25% छूट एवं अस्पतालों में किसानों के लिए 2 घंटे सुबह 2 घंटे शाम ओपीडी फ्री रहेगी. वहीं, अस्पतालों में गांव में निवास करने वाले 10% गरीबों का इलाज बिल्कुल निशुल्क किया जाएगा.
लीज डीड का हो रहा उल्लंघन
औद्योगिक इकाइयों में योग्यता के आधार पर 40% स्थानीय युवाओं को नौकरियां दी
जाएंगी. यह सब शर्तें भूखंड आवंटित करते समय प्राधिकरण की लीज डीड में होने के
बावजूद भी स्थानीय किसान अपने अधिकारों के प्रति दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.
चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के विभिन्न गांव के किसानों ने
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले गुरुवार को पैदल मार्च निकालकर प्राधिकरण के
अधिकारियों को तत्काल यह कानून लागू करने की मांग की.
21 दिनों में लागू होंगी शर्तें
चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि लीज डीड के अनुसार सभी शर्तों को 21 दिन में लागू करने का आश्वासन ओएसडी नवीन कुमार एवं एसडीएम जितेंद्र गौतम ने दिया है अगर यह मांगे नहीं मानी गई तो इस बार लड़ाई आर पार की होगी.
ये रहे मौजूद
इस दौरान- डा. दीपक शर्मा, बलराज हूंण, मास्टर दिनेश नागर, प्रेमराज भाटी, राकेश नागर, नवीन भाटी, कुलवीर भाटी ,गौरव भाटी, यतेंद्र नागर, पिंटू मास्टर, सुशील प्रधान, नीरज भड़ाना, हरेंद्र कसाना, जयवीर भाटी, अरविंद सेक्रेटरी, राकेश मंडार, अमित, अजय नागर, मनीष कसाना, दीपेंद्र भाटी, रणजीत नागर, सूबेदार जगदीश, यशराज भाटी, हिमांशु, मोहित प्रधान, रोहित, प्रिंस भाटी, धीरज नागर, ब्रह्म प्रधान, लखमी पंडित, केशराम, अभिषेक, शिवम, शेखर, अनुज, सैनी नागर, तिमराज, दर्शन नागर, नरेश भाटी, सुंदर भाटी, जितेंद्र भाटी, सुरेंद्र नागर, रितिक नागर आदि सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *