Noida: गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन के आखिरी दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जबकि इस सीट के लिए अब तक भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा, बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी, सपा प्रत्याशी समेत 34 लोगों ने उम्मीदवारी पेश की है।

आखिरी दिन इन लोगों ने किया नामांकन

जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार को राजलोक पार्टी के श्यौराज सिंह, आजाद अधिकार सेना पार्टी के यतेंद्र सिंह, अखिल भारत हिंदू महासभा पार्टी के रणवीर चौधरी, भारतीय महासंघ पार्टी के प्रशांत भाटिया, संयोगवादी पार्टी के आनंद शर्मा, वीरों के वीर इंडियन पार्टी के भीम प्रकाश जिज्ञासु, भारतीय किसान पार्टी के गयादीन अहिरवार, राष्ट्रीय जनता पार्टी के श्यामसुंदर शर्मा तथा निर्दलीय प्रत्याशी बबली, संजय शर्मा, पराग कौशिक, गीता रानी शर्मा, नवीन चंद दुबे, सुनील गौतम, महेश कुमार सोनी एवं प्रमोद आत्री ने नामांकन दाखिल किया है।

26 अप्रैल को होगा चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 5 अप्रैल शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में द्वितीय चरण में मतदान 26 अप्रैल शुक्रवार को होगा। जबकि 4 जून 2024 दिन मंगलवार को मतगणना संपन्न होगी। 6 जून 2024 दिन बृहस्पतिवार से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version