नोएडा शहर के सेक्टर-78 में स्थित अंतरिक्ष गोल्फव्यू सोसायटी में अवैध निर्माण तोड़ने गई अथॉरिटी की टीम पर बिल्डर के बाउंसरों ने हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत गोल्फ व्यू सोसाइटी में अवैध निर्माण की सूचना प्राप्त होने पर नोएडा अथॉरिटी की टीम मैनेजर देवेन्द्र निगम के नेतृत्व में गई थी। टीम स्थानीय पुलिस को बगैर सूचना दिए निर्माण को तोड़ने गई थी। जहां अथॉरिटी टीम का सोसाइटी के निवासियों से विवाद हो गया। दोनों पक्ष थाना सेक्टर-113 पहुंचे। जहां दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

नोएडा अथॉरिटी ने अवैध ढंग से फ्लैट बनाने वाले बिल्डर के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। शहर के सेक्टर-78 में अंतरिक्ष गोल्फ व्यू हाउसिंग सोसाइटी में प्राधिकरण का बुलडोजर चला है। इस हाउसिंग सोसाइटी में ग़ैरक़ानूनी ढंग से बिल्डर ने फ़्लैट्स फ़्लैट्स का निर्माण किया था। कई फ़्लैट में परिवार रह रहे हैं। जो फ़्लैट ख़ाली थे, उन्हें अथॉरिटी ने तोड़ दिया है। जिन फ़्लैट में परिवार रह रहे हैं, उन्हें ख़ाली करने का नोटिस दिया गया है।

पहले ही जारी किया गया था नोटिस

प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार कि दोपहर अतिक्रमण विरोधी दस्ता सेक्टर-78 में स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू हाउसिंग सोसाइटी पहुंचा। सोसाइटी में बिल्डर ने अवैध फ्लैट्स का निर्माण किया है। जो अवैध फ्लैट खाली हैं, उन्हें प्राधिकरण के दस्ते ने ध्वस्त कर दिया है। जिन फ्लैट में परिवार रह रहे हैं, उन्हें खाली करने का नोटिस दिया गया है।  

रितु माहेश्वरी ने दिया था आदेश

आपको बता दें कि अवैध फ्लैट का निर्माण करने को लेकर नोएडा अथॉरिटी ने अंतरिक्ष बिल्डर को नोटिस और कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। बिल्डर को आदेश दिया गया था कि अवैध फ्लैट को ध्वस्त कर दे, लेकिन बिल्डर ने प्राधिकरण के आदेशों का पालन नहीं किया, बल्कि अवैध फ्लैट को बेच दिया। इसके बाद प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने अवैध रूप से बनाए गए फ्लैट्स को छोड़ने का आदेश दिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version