Noida: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद अब 7 चरणों में मतदान किया जाएगा. अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां भी अपने तैयारियों में जुट चुके हैं. ऐसे में अब व्यापारी वर्ग भी मतदान के लिए लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है.

जागरूकता के लगाए पोस्टर

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है. यहां बाजारों में मतदाता जागरूकता के स्टीकर और बैनर लगा रहे हैं. इसमें पहले मतदान जलपान के बैनर लगाने की योजना है. इस दौरान अध्यक्ष नरेश कुच्छल का कहना है कि दीवारों का चेहरा देखकर मतदान बिल्कुल ना करें. सभी लोगों को मतदान के प्रति पूरी तरह से गंभीर होना चाहिए. क्योंकि हमारा एक वोट हमारे शहर के विकास के लिए काफी मायने रखता है. हमें ऐसे उम्मीदवार का चयन करना चाहिए, जो कि हमारे शहर नोएडा को विकास की ओर लेकर जाए.

दूसरे चरण में होगा मतदान

बता दे कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. जी हां दूसरे चरण में गौतम बुद्ध नगर में मतदान किया जाएगा. यहां से बीजेपी के महेश शर्मा, सपा के महेंद्र नगर और बसपा के राजेंद्र सिंह सोलंकी चुनाव लड़ रहे हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version