नोएडा: बच्चे के अपहरण की सूचना के बाद फेस-2 पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर अपहृत 6 साल के बच्चे को सकुशल अपहरणकर्ताओं से रिहा करवा लिया। साथ ही आरोपी को भी बॉटेनिकल गार्डन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मोबाइल और फिरौती की रकम 30 हजार रुपये जब्त कर ली गई। आरोपी की पहचान वरुण सिंह के रूप में हुई है, जो हरदोई जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।

घर से खेलते हुए गायब हुआ था बच्चा

दरअसल, पीड़ित परिजनों द्वारा थाने में सूचना दी गई कि उनका बच्चा घर के पास से खेलते वक्त अचानक गायब हो गया। पीड़ित परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तलाशी शुरू की। सबसे पहले आस-पास के सभी CCTV को खंगाला गया। हालांकि वहां से पुलिस को कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस को पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनके फोन पर बच्चे के लिए तीस हजार की फिरौती की कॉल आई है। जिसके आधार पर सर्विलांस की मदद ली गई और पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version