Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक अनोखा मामला सामने आया है। थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने भाजपा विधायक का प्रतिनिधि बताकर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की महिला एग्जीक्यूटिव इंजीनियर धमकी दी। आरोप है कि विधायक के नाम पर ठेका जबरन हासिल करने का प्रयास किया। शिकायत के आधार पर सूरजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने डीएम सहित बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की है।

टेंडर नहीं खोलने पर दी धमकी
पुलिस को दी शिकायत में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग खंड एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पूनम यादव ने बताया कि 21 सितंबर को शाम के समय अपने कार्यालय में थीं। तभी दिनेश कुमार नाम का व्यक्ति उनके ऑफिस में आया और खुद को भाजपा विधायक का प्रतिनिधि बताया। इसके साथ ही कहा कि विधायक ने मेसर्स निशु इंटरप्राइजेज के नाम से टेंडर खोलना है। इसके साथ ही धमकी दी कि यदि मेसर्स निशु इंटरप्राइजेज के नाम से टेंडर नहीं खोला तो लिए अच्छा नहीं होगा। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि आरोपी ने उनके ऑफिस में भय का माहौल पैदा किया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया।

पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस का कहना है कि ब्रह्मपुरी दादरी निवासी दिनेश कुमार और निशु इंटरप्राइजेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा विधायक ने दी सफाई
वहीं, भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि दिनेश नाम का कोई भी व्यक्ति उनका प्रतिनिधि नहीं है। उन्होंने दीपक यादव नाम के व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि बनाया है, जो ग्रेटर नोएडा में रहता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version