Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है। शहर के सबसे बड़े बाजार में अब घंटाघर बनाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि यह घड़ी सेक्टर-27 अट्टा पीर चौराहे के बीचोंबीच लगाई जाएगी। बड़ी बात यह है कि इस चौराहे को फिर से डिजाइन किया जाएगा, ताकि लेफ्ट टर्न फ्री हो जाए। फिलहाल इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. का कहना है कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। जब चुनाव की आचार संहिता समाप्त हो जाएगी। उसके बाद इस योजना पर भी काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि घड़ी सेक्टर-27 अट्टा पीर चौराहे के बीचोंबीच लगाई जाएगी, जिससे कई फायदा मिलेगा। एक तो इस चौराहे को फिर से डिजाइन किया जाएगा, जिससे लेफ्ट टर्न फ्री हो जाएगा और लोगों को जाम के झाम से निजाम मिलेगा।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने आगे कहा कि इस सड़क का सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट से सर्वेक्षण भी किया गया था। जहां ये बात सामने आई थी कि चौराहे को फिर से डिजाइन कराया जाए। वहीं, अगर अट्टा पीर चौक की करें तो सेक्टर-18 के अंदर से आने वाली सड़क, जो चौराहा पार कर सेक्टर-27 की तरफ जाती है, वह ट्रैफिक सिग्नल से पहले ही संकरी हो जाती है।