उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेस की। जहां उन्होंने एक बार फिर से बहराइच हिंसा को लेकर सरकार को घेरा। साथ ही बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा, इस दौरान अखिलेश यादव ने कस्टोडियल डेथ और फेक एनकाउंटर को लेकर यूपी के नंबर-1 होने को लेकर भी सवाल उठाए।
अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी को घेरा
अखिलेश यादव ने बहराइच हिंसा से लेकर कस्टोडियल डेथ तक, तमाम मसलों पर बीजेपी सरकार को घेरा। यूपी के पूर्व डीजीपी के बयान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस भी दबाव में है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी का बयान तो सुना ही होगा कि वह कह रहे हैं कि इस वक्त पुलिस दबाव में काम कर रही है। भाजपा ने पुलिस के हाथ में ही हथकड़ी लगा रखी है। कहा कानपुर में एक महिला पुलिस कर्मी के साथ ही निंदनीय घटना होती है, पुलिस के लोग ही अब सुरक्षित नहीं हैं।
एनकाउंटर एडवाइजरी पर क्या बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में आरोप लगाते हुए कहा कि बहराइच में जो दंगा हुआ, उसमें बीजेपी के लोग शामिल थे। बीजपी हिटलर के तरीके से काम कर रही है। ये दंगा इसलिए कराया गया क्योंकि बीजेपी के लोग घबरा गए है। महंगाई और बेरोजगारी का भाजपा के पास जवाब नहीं है। बीजेपी ने काम किया होता तो वो जमीन पर दिखता। बिजली महंगी, किसान को खाद नहीं है सड़को पर जानवर हैं। पिछड़े, दलित और बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है। इसी के साथ ही उन्होंने एनकाउंटर एडवाइजरी को लेकर कहा कि अगर पुलिस अधिकारी पर दबाव है, तो डॉक्टर भी तो दबाव में होंगे।
बिजनौर कस्टोडियल डेथ पर क्या बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने दंगा करने वालों पर एक्शन लेती पुलिस को भाजपा द्वारा रोके जाने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार दंगाइयों पर कार्रवाई करने से पुलिस को रोक रही है। पुलिसकर्मियों पर दबाव डालकर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होने दी जा रही है। पूर्व डीजीपी स्वयं यह मानते हैं कि पुलिस पर भाजपा का नियंत्रण है और पुलिसकर्मियों के हाथ बांध दिए गए हैं। अखिलेश ने कहा कि बिजनौर में एक 18 साल के युवक की कथित कस्टोडियल मौत हो गई और पूरा प्रदेश कस्टोडियल डेथ में एक नंबर पर है। इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया और सवाल उठाया कि किसके दबाव में पुलिस ने इस युवक पर इतनी बर्बरता दिखाई।
एक यादव के बाद एक क्षत्रिय की हत्या; अखिलेश यादव
अखिलेश ने इसके अलावा अमेठी और अन्य जिलों में भी पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए। अखिलेश यादव ने कहा कि मंगेश यादव की हत्या के बाद एक क्षत्रिय समाज के आरोपी का भी एनकाउंटर कर दिया गया, ताकि बैलेंस किया जा सके, ताकि सरकार से कोई सवाल न पूछा जाए। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से भी अपील की है कि कानपुर में उनके प्रत्याशी को गलत फॉर्म दिए जाने की शिकायत पर कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि भाजपा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।