Noida: डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी व्यवस्था दुरूस्त पाया गया. निरीक्षण के दौरान जिले के अधिकारियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला मजिस्ट्रेट सह जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

डीएम ने वेयर हाउस के बाहरी और आंतरिक परिसर के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद स्टाफ से जानकारी भी ली. वहीं, अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देश डीएम ने दिए. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन यंत्रों का भी निरीक्षण किया, सभी ठीक पाए गए.

उन्होंने वेयर हाउस के बाहरी परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर की साफ-सफाई और सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के भी निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने वेयर हाउस की सभी व्यवस्थाओं के बारे में डीएम को जानकारी दी. डीएम ने व्यवस्था को संतोषजनक पाया. 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version