Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आप कार्यकर्ताओं में रोष है. जिसके चलते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बढ़ते विरोध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है. लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी के मंत्री, नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर हैं. पार्टी पीएम आवास का घेराव करने का एलान कर चुके हैं.

धारा 144 लागू

जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के चलते आप ने पीएम आवास का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने पंजाब के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया. साथ ही पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर धारा 144 भी लागू कर दी है.

आप कार्यकर्ताओं में रोष

कहा जा रहा है कि सुरक्षा को लेकर लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर अगले आदेश तक प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान आप का कहना है कि बिना वजह अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. सोचने वाली बात है कि क्या सारे इमानदार लोग बीजेपी में ही है. बीजेपी सिर्फ और सिर्फ देश के युवाओं को धोखा दे रही हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version