नोएडा से इस वक़्त एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। जहां गेझा गांव में आग लगने से हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद भी अभी तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई है। जिसके चलते ग्रामीणों में अफरातफरी का महौल हो गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है।
गेझा गांव में अचानक लगी भीषण आग
दरअसल फेस टू थाना क्षेत्र के गेझा गांव में अचानक भीषण आग लग गई। आग की भयावहता को देखते हुए जहां एक ओर ग्रामीण परेशान हैं। वहीं लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भी है। इसी कारण से समय पर दमकल की गाड़ी ना पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुद ही आग बुझाना शुरू कर दिया है। वहीं आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।