NOIDA UPDATE: राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में भारतीय किसान परिषद ने सेक्टर-39 में जिला अस्पताल का घेराव किया। इस दौरान किसानों ने CMO सुनील कुमार शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और उनको हटाने की मांग की। सुखबीर खलीफा का आरोप है कि सीएमओ को बार-बार फोन करने के बाद भी पीड़ित दर-दर भटक रहे हैं। किसानों के साथ मजबूरन उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है।

‘गरीबों की नहीं होती सुनवाई’

दरअसल, गांव गेझा के राजू लोहिया की बेटी तनु लोहिया की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कल शाम से आज शाम तक नहीं हो पाया परिवार कल से ही परेशान हैं। किसान परिवार के मामले को संज्ञान में लेकर सुखबीर खलीफा ने सीएमओ सुनील शर्मा को फोन किया, संतुष्ट जनक जवाब ना देने पर भारतीय किसान परिषद ने सीएमओ के खिलाफ जिला अस्पताल में धरना दिया। भारतीय किसान परिषद के अस्पताल के बाहर धरने पर बैठने के बाद सीएमओ खुद मौके पर पहुंच गए और किसानों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्या सुनी। उन्होंने आश्वासन दिया कि हम अपनी सारी कमियों को दूर करेंगे आगे से कोई भी शिकायत का मौका नहीं देंगे।

‘CHC-PHC में नही बैठते डॉक्टर’

सुखबीर खलीफा ने बताया कि जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा नहीं रहती है। जिला अस्पताल सीएचसी पीएचसी के अलावा अन्य केंद्रों पर डाक्टर और स्टाफ समय पर नहीं बैठता है। गांव के लोगों को मजबूरन झोलाछाप से इलाज कराना पड़ता है। गांव में झोलाछाप की भरमार है, समय पर सही जांच और इलाज की सुविधा मिले, तो गांव के लोगों को झोलाछाप के चंगुल में नहीं फंसना पड़े।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version