Noida: नोएडा के किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। जिस आश्वन के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया था, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के सामने हुई पंचायत में सहमति नहीं बनने पर किसान परिषद ने एक बार फिर अनिश्चितकालीन धरने का एलान किया है।

बैठक में नहीं बनी सहमति

दरअसल, नोएडा प्राधिकरण के सामने किसान परिषद के नेतृत्व में सोमवार को किसानों की पंचायत हुई। जिसमे किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि प्राधिकरण ने धोखा किया है। 5 अक्टूबर को हुई बैठक में अधिकरियों ने 10 प्रतिशत भूखंड की मांग को बोर्ड के समक्ष रखने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन 7 शनिवार की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव नहीं रखा।

3 महीने बाद धरना हुआ था खत्म

वहीं किसानों की पंचायत के बाद शाम को अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में किसानों की मांग पर सहमति नहीं बनी। जिसके कारण किसानों ने अश्चितकालीन धरने का एलान किया है। गौरतलब है 16 जून से 19 सितम्बर तक किसान प्राधिकरण के सामने धरने पर बैठे थे। प्राधिकरण के सीईओ के ठोस आश्वशन के बाद धरना खत्म हुआ था। लेकिन अब फिर से किसान धरना देने को मजबूर हुए है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version