Greater Noida: एक बुजुर्ग की 17 दिन पहले यानि 23 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हुई। मौत के बाद उसके शव को अस्पताल प्रबंधन ने फ्रीजर में रख दिया। लापरवाही की हद तो देखिए 15 दिन से अस्पताल प्रबंधन को याद तक नहीं आई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के ईटा सेक्टर-वन में किराए पर अकेला रहता था। बुजुर्ग की तबीयत खराब होने मकान मालिक ने उसे GIMS अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग को 22 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और 23 सितंबर को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद बुजुर्ग के शव को फ्रीजर में रख दिया गया।
अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दी कोई जानकारी
अस्पताल प्रबंधन की इस मामले में अमानवीय लापरवाही सामने आई है। प्रबंधन ने बुजुर्ग के मौत के मामले में ना तो किसी परिचित को ना ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। अब 15 दिन बीत जाने के बाद यानि 7 अक्टूब को अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी सूरजपुर पुलिस को दी।
मामले में पोस्टमॉर्टम हाउस से मांगा गया जवाब
सूचना के बाद मौके पर पहुंची सूरजपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। लेकिन पोस्टमॉर्टम हाउस ने पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया और शव को लेट भेजने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन से मांगी। अब शव के पोस्टमॉर्टम के लिए एक पैनल का गठन किया गया है। जो जांच के बाद बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम करेगी