Gautam Buddha Nagar: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। ऐसे में पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज रविवार को एडीसीपी द्वारा थाना सेक्टर 113 और सेक्टर 49 क्षेत्रों के अंतर्गत पैदल मार्च किया गया। साथ ही लोगों से मतदान की अपील भी की गई।

पुलिस टीम ने किया फ्लैग मार्च

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा, जिसके चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट है। टीम लगातार क्षेत्र का जायजा ले रही है, ताकि मतदान को सकुशल संपन्न कराया जा सके। इसी कड़ी में गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए डीसीपी के पर्यवेक्षण में एडीसीपी द्वारा थाना सेक्टर 113 और सेक्टर 49 क्षेत्रों के अंतर्गत पैदल मार्च किया गया।

26 अप्रैल को होगा मतदान

इस दौरान एडीसीपी ने पुलिस कर्मियों के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाए। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम की तैनाती की जाए। बता दें कि, लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने वोटिंग की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version