New delhi: इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने देश के सभी मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। CERT-In ने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए अलर्ट जारी किया है। CERT-In की ओर से कहा गया है कि iOS, iPadOS, macOS, visionOS के पुराने वर्जन में खामियां हैं। जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं।CERT-In की ओर से कहा गया है कि iPhone (8 और बाद के), iPad (5th जेन और नए), Mac laptop/desktop में बग मौजूद हैं। इसके अलावा iPhones के पुराने मॉडल जैसे 8/X भी बग से प्रभावित हैं। साथ ही iOS/iPadOS 16.7.7 तक के यूजर्स इस बग के कारण शिकार हो सकते हैं। Apple ने इन खामियों को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है, जिसे आप सेटिंग में जाकर अपडेट कर सकते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version