ग्रेटर नोएडा: इन दिनों ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. बिसरिख में बने अधिसूचित एरिया में बने अवैध निर्माण पर अथॉरिटी ने बड़ा कदम उठाया. अवैध हाउसिंग प्रोजेक्ट पर प्रशासन का डंडा चला. साथ ही अवैध जमीन पर कालोनी काटने कोशिश कर रहे लोगों को अथॉरिटी ने रोका. मौके पर टीन से की गई फेसिंग को भी उखाड़ फेंका है. इस कार्रवाई का विरोध करने वालों के खिलाफ अथॉरिटी ने FIR दर्ज कराने के लिए बिसरिख थाने में तहरीर भी दी है. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है.

परियोजना के OSD ने दी जानकारी

मामले की पूरी जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के परियोजना विभाग के OSD हिमांशु वर्मा ने बताया कि कुछ कालोनाइजर बिसरख के पास अवैध कब्जे की कोशिश कर रहे थे. जिसकी संख्या- खसरा नंबर 814 है जहां लगभग 12 हजार वर्ग मीटर जमीन है. वर्क सर्किल तीन के प्रबंधक प्रशांत समाधिया और सहायक प्रबंधक गौरव बघेल के नेतृत्व में टीम ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण को रुकवाया. साथ ही टीन से की गई फेंसिंग को हटा दिया.

विरोध करने पर सीखाया सबक

अथॉरिटी द्वारा की गई कार्रवाई का कालोनाइजर भी किया. जिसके खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी की गई है. अथॉरिटी ने वहां मौजूद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए तहरीर भी दे दी है. इसके साथ ही अथॉरिटी के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर कोई प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जे की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद से हड़ंकप मचा हुआ है

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version