Noida: हलाल सर्टिफाइड उत्पादों को पूरे प्रदेश के साथ नोएडा में भी लगातार छापेमारी जारी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा हलाल सर्टिफाइड वाले खाद पदार्थों को प्रतिबंधित किए जाने के बाद कई खाद्य प्रतिष्ठानों और शॉपिंग मॉल पर बुधवार को छापामार की गई।


नाचो क्रिप्स को किया सीज


सेक्टर 18 नोएडा स्थित डीएलएफ मॉल में बुधवार को टीम ने छापा मारकर साल्टेड पीनट, माउथ फ्रेशनर, हिमालयन पिंक साल्ट, मैजिक स्टिक्स, नाचो क्रिप्स, क्रनोइटी, टॉफी ब्रांड सीक्रेट ड्यूलेक्स के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इन पर हलाल सर्टिफिकेशन का सिंबल अंकित था। इसके साथ ही नाचो क्रिप्स को सीज कर दिया है। टीम ने संचालक को सख्त हिदायत दी गई है के भविष्य में हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों का भंडारण क्रय विक्रय न करें। कार्रवाई के दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, रामनरेश, मुकेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई


खाद्य सुरक्षा एवं औषधि सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने कहा कि ‘सभी खादय कारोबारियों से अपील है कि वे हलाल सर्टिफाइड खाद्य पदार्थों का क्रय विक्रय और भंडारण ना करें। क्योंकि एसे खाद्य पदार्थों को शासन द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि कोई व्यापारी इनका क्रय विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंसों का निलंबन किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version