Noida: एनटीपीसी ने ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के सहयोग से विद्युत नगर में 27 अक्टूबर को विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। लगभग 350 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

दो-दो चित्रकलाएं का हुआ था चयन

यह प्रतियोगिता दो समूह- अ तथा ब‌ में आयोजित की गई थी। दोनों समूहों में से दो-दो चित्रकलाएं अगले स्तर के लिए एनटीपीसी, लखनऊ भेजी गईं थी। इसके बाद लखनऊ में संपन्न हुई राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में डीपीएस, एनटीपीसी विद्युत नगर के चार विद्यार्थी आरती (कक्षा 7), काव्यांशी शुभी तथा कक्षा 9, अभय प्रताप शिशौदिया एवं गीता शिशौदिया का चयन किया गया था।

लखनऊ में हुई प्रतियोगिता में मारी बाजी

इन सभी विद्यार्थियों ने 17 नवंबर को पुनः इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। समूह क में आरती और काव्यांशी शुभी को नगद धनराशि 7500 रुपये मिले। समूह ख में गीता शिशौदिया को नगद धनराशि 7500 रुपए से पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ जी सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी है। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version