Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में भू-माफिया का बोलबाला है। यहां पर भू-माफिया किसी से भी नहीं डरते, चाहे वो आम लोगों की जमीन कब्जाने को लेकर हो या फिर सरकारी जमीनों पर ही क्यों ना धावा बोलना पड़े। प्राधिकरण सिर्फ और सिर्फ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दिखावे के नाम तक करने में व्यस्त रहती है। अब भू माफिया ने जमीन पर कब्जा करने के नियत से 1800 पौधों को भी नष्ट कर दिया। ये वो पौधे हैं, जिसे मंत्री कपिल देव अग्रवाल और डीएम मनीष कुमार वर्मा ने रोपे थे। 9 अगस्त को राज्यमंत्री और डीएम ने पौधों की रोपाई की थी।
अवैध कब्जे के लिए पौधों को किया नष्ट
नोएडा के थाना सेक्टर-113 के पृथला खंजरपुर गांव में 5100 पौधों की रोपाई हुई थी। ये पौधे सरकारी जमीन पर लगाए गये थे। लेकिन इस सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से भू माफिया ने 1800 पौधों पर ट्रैक्टर चला दिया। सरकारी जमीन को कब्जाने के लिए 4 लोगों ने ट्रैक्टर चलाया है।
जमीन पर कब्जा करने के लिए की जुताई
20 अगस्त की रात में पर्थला खंजरपुर के अरुण कुमार, सुभाष, बाबूराम व लाल निवासी ने जीमन पर ट्रैक्टर से जुताई कर दी। जिससे पौधे नष्ट हो गए। इसके साथ ही कई पौधे हाथ से उखाड़ दिए गए। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के उदेश्य से पौधरोपण के लिए रखे गए पौधों को भी नष्ट कर दिया।
अब वन विभाग की शिकायत पर कार्रवाई
जैसे ही पता चला कि जिन पौधों की रोपाई पिछले 9 अगस्त को मंत्री और जिला अधिकारी ने की थी उसे भू माफिया ने नष्ट कर दिया। तुरंत वन विभाग की टीम ने इसकी शिकायत भी दर्ज करवा दी। वन विभाग के बीट प्रभारी महेंद्र पाल की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। आरोपियों की पहचान लाला और अरुण के रूप में हुई है।