Noida : भूमाफियाओं ने एक गरीब युवक से प्लॉट दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित युवक ने परिवार के साथ डीसीपी कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस अधिकारी की ओर से जांच के आदेश दिए गए.
जान से मारने की धमकी
दरअसल, नोएडा सेक्टर आठ के रहने वाले श्यामू गुप्ता ने एक प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से नोएडा के सेक्टर 63 में 150 गज का एक प्लॉट 2021 में खरीदी थी. जिस पर वह अपना दलख चाहता था. कई उसने प्रॉपर्टी डीलर को प्लॉट पर कब्जा दिलाने की बात कही लेकिन पहले तो वह बार-बार टालता रहा लेकिन बाद वह इससे इनकार करने लगा. दबाव बनाने पर वह जान से मारने की धमकी भी देने लगा.
इस बाबत श्यामू गुप्ता ने हरौला थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन वहां से भी उसे कोई मदद नहीं मिली. पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होता देख श्यामू मायूस हो गया और फिर वह अपने परिवार के साथ डीसीपी के शिकायत लेकर पहुंच गया.
डीसीपी से कार्रवाई की मांग
डीसीपी के पाद दिए शिकायत के मुताबिक 19-08-2021 को उसने भूमाफिया चंद्रपाल, शत्रुघ्न प्रसाद और मनोहर के माध्यम से वैद्यनाथ झा से 14 लाख रूपए में नोएडा सेक्टर 63 में एक 150 गज की प्लॉट खरीदी. उसने सारे पैसों की भुगतान कर दी थी. लेकिन जब वह प्लॉट पर कब्जा दिलाने की बात दलालों से करता तो वह टाल देता, बाद में वह जान से मारने की धमकी भी देने लगा. श्यामू गुप्ता ने डीसीपी से भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.