Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रीयल डेवलवमेंट अथॉरिटी की सबसे बड़ी प्लॉट स्कीम अपने अंतिम पड़ाव पहुंच चुकी है. ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना RPS08A का 451 हाउसिंग प्लॉट का लकी ड्रॉ निकाला जा रहा है। पर्ची के माध्यम से लकी ड्रॉ की व्यवस्था की गई है. लकी ड्रा की लाइव स्ट्रीमिंग की भी पूरी व्यवस्था है। 451 प्लॉट की स्कीम के लिए 1.12 लाख आवेदन आए हैं। एक प्लॉट पर 248 औसतन आवेदन आए हैं।

बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रीयल डेवलवमेंट अथॉरिटी यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 451 हाउसिंग प्लॉट की स्कीम लेकर आया था ।कुछ दिन पहले अथॉरिटी की ओर से इस पर एक सर्कूलर भी जारी किया था। जिसमें जानकारी दी गई थी कि 27 दिसंबर को पर्चियां निकालकर प्लॉट आवंटन का काम शुरू किया जाएगा। 

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना RPSO8(A) / 2024 के भूखंडों का आवंटन सुबह 10 बजे से इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। इस ड्रॉ को उत्तर प्रदेश में समिति और पर्यवेक्षक की उपस्थिति में मैन्युअल तरीके (पर्चियों के माध्यम से) के माध्यम से किया जा रहा है। पात्र और अपात्र सहित सभी प्राप्त आवेदनों की लिस्ट प्राधिकरण की वेबसाइट पर 17 दिसम्बर 2024 को प्रकाशित की जा चुकी है।

यह योजना नोएडा सेक्टर 24ए में शुरू की गई है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version