नोएडा सेक्टर 73 में स्थित महादेव अपार्टमेंट के लोगों ने प्राधिकरण के कर्मचारियों के साथ मिलकर रविवार को जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान निवासियों ने स्वच्छता और सुरक्षा अभियान के नारे लगाए। भारी संख्या में लोग इसका हिस्सा बने, जिसमें बच्चे भी शामिल रहे।

महादेव अपार्टमेंट के लोगों ने डोर टू डोर फैलाई जागरुकता

नोएडा सेक्टर 73 के महादेव अपार्टमेंट के लोगों ने पार्कों में झाड़ू लगाई। ब्लॉक में जाकर डोर टू डोर लोगों को स्वच्छता और सुरक्षा अभियान के लिए जागरूक किया।

‘मौसमी बीमारी से कैसे रहे दूर’ इसपर भी हुई बात

साथ ही निवासियों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी जागरुकता फैलाई। जिसमें मौसमी बीमारियों को देखते हुए कूलर का पानी बदलें, आसपास गंदगी ना रखें, ताकि बीमारी ना फैलें। इस अभियान की शुरुआत वालंटियर 73 की टीम ने शुरू किया, साथ ही समिति के निवासियों की भारी संख्या में भागीदारी रही।

हर रविवार को करेंगे अभियान, फैलाएंगे जागरुकता

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Video-2024-07-07-at-3.41.10-PM.mp4

नितिन शर्मा ने बताया कि अब यह अभियान रविवार को ऐसे ही लोगों को जागरूक किया जाएगा। लोगों से निवेदन किया गया है कि मकान के बाहर खुले में कूड़ा ना रखें। कूड़ा कूड़े की गाड़ी में ही डालें। अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें। इस दौरान हिमांशू चौधरी, अवधेश राणा, पंकज शर्मा, रंजीत तोमर, कृष्णा शाह गुप्ता, दीपक, अनिल, राजू विश्वास, अजय, धनंजय समेत भारी संख्या में निवासी मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version