Noida: नोएडा में आग लगने की घटना बढ़ती जा रही है। नोएडा में बुधवार को आग लगने की तीसरी घटना सामने आई है। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में सेक्टर 96 अंडरपास के पास चलती हुई बस आग का गोला बन गई। सवारियों से भरी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बस में सवार यात्रियों ने कूदकर जान बचाई।

बस में सवार थे 60 यात्री

बता दें कि बुधवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अंडरपास के चलती बस में लगी भीषण आग लग गई। बस में सवार लगभग 60 यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने के कारण नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। फिलहाल किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


दिल्ली से बिहार जा रही थी डबल डेकर बस

मीडिया सेल के अनुसार बुधवार को करीब 15:15 बजे सूचना मिली कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा सेक्टर 96 नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस में आग लगी है। इस सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो बस में आग लगी हुई थी। सभी सवारी बाहर निकल गईं, कोई जनहानि नहीं हुई लगभग 60 सवारी थी। बस नंबर UP 53 GT 2907 सेक्टर 37 से चलकर सिवान बिहार के लिए जा रही थी। बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। मौके पर फायर सर्विस की गाड़ियां आ गईं और आग को बुझा दिया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version