Noida: गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। लोग बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करें, जिसे लेकर आज बुधवार को नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने अपनी टीम के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम औद्योगिक सेक्टर पहुंची। यहां उन्होंने कर्मचारियों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि लोकसभा चुनाव का महापर्व चल रहा है। नोएडा में 26 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी, जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग प्रशासन का सहयोग करते हुए बढ़-चढ़कर मतदान करें, क्योंकि आपका एक वोट बहुत कीमती है, जरूरी है कि सभी इसकी ताकत को समझें।

उन्होंने कहा कि पूर्व में नोएडा गौतमबुद्ध नगर में मतदान का प्रतिशत 48% रहा, जोकि बड़े दुर्भाग्य की बात है। ये प्रतिशत बहुत कम है। ऐसे में सोचने वाली बात है कि जो गौतमबुद्ध नगर सरकार को रेवन्यू देने में अव्वल है, यूपी का शो विंडो कहा जाता है, क्या वो शहर मतदान में फिसड्डी रहेगा?

वहीं, नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने जागरूकता अभियान में मौजूद कर्मचारियों को अपना मत डालने की शपथ भी दिलाई और कहा कि इस बार गौतमबुद्ध नगर को मतदान प्रतिशत में भी अव्वल बनाना है।

बता दें, इस दौरान एनईए से महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष शरद जैन, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, श्री संदीप अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version