Bijnor: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 8 लोकसभा सीटों के लिए आज से वोटिंग शुरू हो गई है। सभी लोग अपने-अपने जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए काफी उत्साहित है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है,जोकि अपने मताधिाकार का प्रयोग भी कर रहे हैं। लेकिन इसी दौरान बिजनौर नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्र शेखर आजाद ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

नगीना लोकसभा सीट आसपा प्रत्याशी चंद्र शेखर आजाद ने मतदान केंद्र पहुंचकर सबसे पहले जायजा लिया। यहां अधिकारियों पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। चंद्र शेखर आजाद का आरोप है कि अधिकारी लोगों को मतदान नहीं करने दे रहे हैं। उनका कहना है कि सरकारी अधिकारी भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहे हैं, जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि उनका कहना है कि कई बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब हैं। तो कई बूथों पर सीसीटीवी भी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं।

बता दें कि,उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है, जिनमें बिजनौर,कैराना,मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नगीना, पीलीभीत,रामपुर, सहारनपुर शामिल हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version