Gautam Buddh Nagar: अगर आप खाना खाने का शौक रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जी हां जल्द ही नोएडा में एनसीआर का पहला फूड जोन बनाया जाएगा। जिसकी शुरुआत भी नोएडा अथॉरिटी ने कर दी है। इसके संबंध में नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने आदेश जारी कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि इस फूड जोन में लोगों को काफी बढ़िया-बढ़िया लजीज व्यंजन खाने का मौका मिलेगा।

फूड जोन बनाने की तैयारी

जानकारी के मुताबिक, यह फूड जोन सेक्टर-98 में बनाया जाएगा। यहां पर 300 मीटर के क्षेत्र में पार्किंग भी बनाएगी। ताकि लोगों को अपने-अपने वाहनों को पार्क करने में कोई दिक्कत ना हो। इस काम को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने कमर कस ली है। सबसे खास बात यह है कि यह फूड जोन गौतमबुद्ध नगर का ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर का पहला फूड जोन होगा।

एनसीआर का पहला फूड जोन

कहा जा रहा है कि इस फूड जोन को नोएडा एक्सप्रेसवे के बिल्कुल पास में ही बनाया जाएगा। जिसका फायदा यह होगा कि जो भी व्यक्ति इस नोएडा एक्सप्रेसवे से इधर उधर जाएगा। उसको इस फूड जोन का लजीज खाना खाने को मिलेगा। इस फूड जोन के ओपन होने से कई लोगों की जिंदगी में भी बदलाव आएगा। जो लोग बेरोजगार होंगे। उन्हें इसके लिए रोजगार का अवसर भी मिलेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version