लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब मतदान कुछ ही दिनों में शुरु हो जाएगा। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लोगों के सुझाव के आधार पर ही अपना घोषणा पत्र जारी किया है।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि ”हमने अपने विजन डॉक्यूमेंट को ‘जनता का मांग पत्र – हमारा अधिकार’ नाम दिया है। इस विजन डॉक्यूमेंट में मुख्य मांगें हैं- संविधान की रक्षा का अधिकार, रक्षा का अधिकार लोकतंत्र, मीडिया की स्वतंत्रता का अधिकार, और सामाजिक न्याय का अधिकार, देश के विकास के लिए सामाजिक न्याय का अधिकार आवश्यक है। जाति जनगणना के बिना समावेशी विकास संभव नहीं है देश की…”

वहीं, अखिलेश यादव ने आगे कहा कि गरीबों तक पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा है। उन तक घटिया राशन पहुंचाया जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है तो जीडीपी को छह फीसदी तक बढ़ाया जाएगा, जो कि आज तीन फीसदी है। पुरानी पेंशन स्कीम भी सभी विभागों में बहाल की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह सब तब ही मुमकिन है,जब सपा के साथ जनता का साथ होगा।इस दौरान जयंत चौधरी के बयान का भी अखिलेश यादव ने जवाब दिया । उन्होंने कहा कि जहां हम जाएंगे, वहां कोई नहीं आ पाएगा। बता दें कि, समाजवादी पार्टी इस बार चुनाव जीतने की पूरी कोशिश कर रही है। सोम समझकर ही वह उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतार रही है। ताकि कोई कमी न रह सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version