Noida: नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने कंपनियों से चोरी करने वाले 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी का माल, 48,150 रुपये नगर और साथ ही घटना में इस्तेमाल 2 गाड़ियों को बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 22 मार्च शुक्रवार को नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने घुसकर 6 बोरे एल्युमिनियम, जनेटर की बैट्ररी, एलसीडी और एल्युमिनियम की रॉड को चोरी कर लिया है. पुलिस ने भी पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस टीम का भ गठन कर दिया.

7 बदमाश गिरफ्तार

इसी कड़ी में शनिवार को थाना इकोटेक-3 पुलिस ने लोकल इंटेलीजेन्स और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स की मदद से चोरी करने वाले 7 अभियुक्त आकाश कुमार, मकसूद, फखरुद्दीन, फिरोज, चांद, देवेन्द्र सिंह औ राशिद को टॉय सिटी से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों के पास से चोरी का माल-03 बंडल कॉपर केबल, चोरी करने में प्रयुक्त ओजार, जनरेट की बैटरी, एलसीडी, चोरी का माल बेचकर मिले 48,150 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त 02 गाडियों को बरामद किया है. कहा जा रहा है कि सभी अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है, जो रात के समय कम्पनियों में नौकरी करने वाले सुरक्षा गार्डों की सहायता से कम्पनियों में घुसकर कीमती सामान को चोरी कर लेते हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version