Noida: रेव पार्टीयों मे सांप और उसके जहर की सप्लाई मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी राहुल यादव की दोबारा रिमांड ली है। राहुल यादव एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर रहेगा। इस दौरान पुलिस राहुल की डायरी में मिले सबूतों की जांच करेगी। इसके साथ ही एल्विश और फाज़ालपुरिया के अलवा अन्य कनेक्शन की जड़ खंगालेगी।

एलविश यादव और फ़ाज़िलपुरिया भी बुला सकती है पुलिस

रिमांड के दौरान पुलिस राहुल की राजस्थान हरियाणा और दिल्ली के जिन इलाकों में लोकेशन मिली थी, उसको लेकर भी पूछताछ करेगी। एलविश यादव और फ़ाज़िलपुरिया को भी पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस बुला सकती है। बता दें कि मेनका गांधी की संस्था की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर 5 लोगों के साथ सांप बरामद किया था। इसके साथ सांपों का जहर भी मिला था। इन सबका कनेक्शन यूट्यूबर औऱ बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का नाम भी सामने आया था। इस मामले में 5 आरोपी जेल में बंद है। इसके साथ ही पुलिस एल्विश यादव को 2 बार नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुला चुकी है।

एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

वहीं, सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर बुधवार को यह दावा किया गया कि एल्विश ने सांप प्रकरण को लेकर अपनी गलती कबूल ली है और माफी मांगी है। लेकिन जब वीडियो को देखा गया तो पता चला कि उन्होंने रोस्टिंग को लेकर माफी मांगी है। यह सब उन्होंने बिगबॉस-17 कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल को सपोर्ट करते हुए कहा है। दरअसल एल्विश यादव 2020 में अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्ट वीडियोज डालते थे। इस दौरान वह कई विवादों में भी शामिल रहे। जब उन्होंने अनुराग डोभाल को सपोर्ट करते हुए उनका मजाक न बनाने के लिए लोगों से अपील की तो लोगों ने उन्हें घेरते हुए उनसे पूछा कि आप भी इससे पहले रोस्टिंग के जरिए लोगों का मजाक उड़ाया करते थे। इस संदर्भ में एल्विश यादव ने अपने फैंस से माफी मांगी और कहा कि उस वक्त मेरी उम्र कम थी। वह उस समय की गलतियां थीं, जिन्हें मैं अब सुधार चुका हूं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version