Noida: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट के ऑफिस से एक बयान जारी हुआ जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुख्यात अपराधियों के उपर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व कर रही लक्ष्मी सिंह ने अपराधों पर अंकुश लगाने और नोएडा को क्राइम फ्री सिटी बनाने के उद्देश्य से माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध निरंतर युद्ध स्तर पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के अपने संकल्प को दोहराया.

दोनों आरोपी हैं फरार

स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना और उसके गुनाहों में संलिप्त उसके साथी महकी के खिलाफ सेक्टर-39 के कोतवाली में ‘अपराध संख्या 896/23 धारा 376d/ 506 आईपीसी व एससी /एसटी एक्ट’ के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. एक दलित युवती का रेप करने के संगीन आरोप में ये दोनो फरार चल रहे हैं.

पुलिस की कार्रवाई के सामने बेबस आरोपी

आरोपी रवि काना और उसका साथी महकी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घर पर नोटिस चस्पा की गई है। पुलिस ने ‘धारा 82 सीआरपीसी’ की नोटिस चस्पा की है। इस नोटिस के बाद भी आरोपी ने अगर समर्पण नहीं किया तो उन्हें घर की कुर्क की जाएगी। पुलिस द्वारा तय समय सीमा में अगर दोनों आरोपियों ने समर्पण नहीं किया तो उनके घर को कुर्क करने की नोटिस जारी की जाएगी।

पुलिस अब दोनों माफियाओं पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। जिससे पहले पुलिस की टीम दोनों आरोपियों के गांव पहुंचकर इस मामले को लेकर ग्रामीणों को भी सूचित किया। साथ ही दनकौर गांव वासियों को अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा करते हुए ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए कहा है। इस मुद्दे से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को तत्काल प्रभाव से पुलिस टीम के साथ साझा करने का भी आग्रह किया गया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version