Greater Noia: यमुना प्राधिकरण के बहुप्रतिक्षित 361 आवासीय भूखंडों की ड्रॉ प्रक्रिया उच्च न्यायालय के तीन सेवानिवृत्त जज की निगरानी में इंडिया एक्सपो मार्ट में सुबह 10 बजे से शुरू है। करीब 1.87 लाख लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया है। कुल आवेदकों के एक फीसदी लोग एक्सपो मार्ट में पहुंचे हैं। जिन्हें बुलाया गया है, इनकी सूची सार्वजनिक कर दी गई है। वहीं, अन्य आवेदकों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लॉटरी प्रक्रिया का डीडी न्यूज, यीडा के फेसबुक अकाउंट, यूटयूब पर सजीव प्रसारण देखने किया जा रहा है।

एकमुश्त भुगतान करने वालों को ही मिलेगा भूखंड
बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने जुलाई में सेक्टर-16, 17, 18 और 22डी में 361 भूखंडों की योजना जुलाई में लांच की थी। अगर इनके आवेदकों की संख्या कम होती तो अगले विकल्प वालों को इसमें शामिल किया जाता। लेकिन करीब पौने दो लाख से ज्यादा आवेदन के चलते अब एकमुश्त भुगतान वालों को ही भूखंड मिलेगा।

14500 आवेदन किए गए रद्द
 मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह के मुताबिक, 14500 हजार लोगों के आवेदन निरस्त किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सूची में ड्रॉ के लिए सिर्फ 1.87 लाख आवेदकों को ही शामिल किया गया है। किश्तों में भुगतान का ऑप्शन चयनित करने वालों के आवेदन पर विचार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि 264 आवेदकों ने एक से ज्यादा बार आवेदन किया है। आवेदन के बाद सरेंडर करने वाले आवेदकों की संख्या 20 है। अधिक आवेदकों को देखते हुए प्राधिकरण ने केवल एक प्रतिशत आवेदकों को ही लॉटरी स्थल पर बुलाया है।

प्लॉट आवेदक
बता दें कि 120 वर्गमीटर प्लाट के लिए 67197, 162 वर्गमीटर प्लाट के लिए 44181, 200 वर्गमीटर 2512, 300 वर्गमीटर 59163, 500 वर्गमीटर 9777, 1000 वर्गमीटर 3658 और 4000 वर्गमीटर 1089 लोगों ने आवेदन किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version