Gautam Buddha Nagar: होली का पर्व लोगों के लिए रंगों से सजी खुशियां लेके आता हैं. इस त्यौहार को लोग काफी धूमधाम से मनाते है. अगर नोएडा वासियों की बात करें तो इस दौरान सभी लोग खुलकर मौज मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में लोग अपनी सोसाइटी में ही स्विमिंग पूल में होली का पर्व मानते है. अगर आप भी इसकी तैयारी में है तो जरा इस खबर पर ध्यान दीजिए, क्योंकि इस बार आप सोसाइटी में स्विमिंग पूल में रंगों के त्यौहार नहीं मना पाएंगे.

सिटी मैजिस्ट्रेट का आदेश

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में होली के खास मौके पर सिटी मैजिस्ट्रेट के आदेश पर खेल विभाग ने स्विमिंग पूल में होने वाली पूल पार्टियों पर रोक लगाने का फैसला किया है. साथ ही अगर आप रेन डांस पार्टी का आयोजन करना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको विभाग से अनुमति लेनी होगी.

जानें क्या है गाइडलाइन

वैसे तो हर साल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसइटी, सेक्टरों के अलावा अन्य जगहों पर होली धूमधाम से मनाई जाती है. इस दौरान रेन डांस पार्टी का भी आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार होली 25 मार्च को है और लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने की वजह से पुलिस प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन एक्शन मोड पर नजर आ रहे है. मनोरंजन कर अधिकारी ने बताया कि होली पर म्यूजिक और रेन डांस से जुड़ी एक्टिविटी कई जगह पर होती है. इन चीजों पर रोक नहीं लगाई जाती है, लेकिन लोगों को गाइडलाइंस का ध्यान में रखना जरूरी होगा.

पूल पार्टी पर लगाई गई रोक

अधिकारियों के मुताबिक, होली में रेन डांस पार्टी के लिए लोगों को अुमति लेना अनिर्वाय होगा. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसका फैसला लिया गया है. कई जगह से आवेदन मिले है, जिसको एडवाइजरी जारी करते हुए प्रोग्राम करने के लिए सहमति दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिटी मैजिस्ट्रेट के निर्देश पर शहर में किसी भी जगह पर होली वाले दिन पूल पार्टी करने पर रोक रहेगी. अगर कोई भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version