नोएडा पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धड़पकड़ जारी है। मंगलवार को नोएडा पुलिस को तीन बड़े मामलों में कामयाबी मिली। जिसकी जानकारी खुद नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने दी। नोएडा सेक्टर 39 थाना पुलिस ने लाखों के नशीले पदार्थों के साथ ही गांजा गैंग को गिरफ्तार किया है। वहीं, नोएडा 126 पुलिस ने 17 लाख की झूठी साजिश रचने वाले कलेक्शन एजेंट्स का पर्दाफाश किया है। साथ ही एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने खुद को किडनैप कराके लाखों वसूलने वाले युवक को दोस्तों के साथ पकड़ा है।

लाखों के अवैध गांजे की हो रही थी तस्करी

नोएडा सेक्टर-39 थाना पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। जिसमें पुलिस ने दो महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनो आरोपी नूर फातिमा उर्फ साहिबा नाम की महिला के लिए काम करते थे। जोकि हिस्सेदारी पर अभियुक्तों से गांजा बेचने का काम कराती थी। पुलिस निशानदेही पर इस गिरोह सरगना महिला की खोज कर रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही कब्जे से करीब 19 किलो अवैध गांजा और 1400 रुपए भी बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक, इस गांजे की कीमत करीब 15 लाख के आस-पास है।

शौक के लिए खुद को ही करा दिया किडनैप, पुलिस ने किया पर्दाफाश

नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने मंगलवार को झूठी अपहरण की घटना का चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने अपहरण हुए शुभम द्वारा बनाए किडनैपिंग के प्लान का पर्दाफाश किया और उनके दोस्तों को भी गिरफ्तार किया। शुभम नोएडा में टीसीएस कंपनी में काम करता है, लेकिन सैलेरी कम होने की वजह से अपने शौक पूरे नहीं कर पा रहा था। वो डेटिंग ऐप और नशे वाले ऐप का भी प्रयोग करता था। जिसके बाद पैसे की कमीं को दूर करने के लिए शुभम ने अपने तीन दोस्तों अंकित, संदीप और दीपक के साथ मिलकर खुद की किडनैपिंग का प्लान बनाया। प्लान कामयाब ही जा रहा था। लेकिन हरियाणा से शुभम को सकुशल बरामद करने के बाद पुलिस को पूछताछ के दौरान शुभम पर शक हुआ। जिसकी पड़ताल के दौरान पता चला कि शुभम ने ही अपने शौक पूरे करने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण का प्लान बनाया था।

बिजनेस करने के लिए झूठी लूट का बनाया था प्लान

नोएडा सेक्टर-126 थाना पुलिस ने मंगलवार को झूठी लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि दो सगे भाईयों ने मिलकर 17 लाख झूठी लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसपर पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने दो टीमें गठित करके घटना का पड़ताल की। जिसमें उनकी शिकायत को झूठा पाया गया। जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया और झूठी साजिश रचने वाले दोनों सगे भाईयों समेत दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने व्यापारी का काफी पैसा देखकर झूठी लूट की साजिश रची थी। ताकि वो उस पैसे से बड़ा बिजनेस कर सकें। लेकिन नोएडा पुलिस सच सामने ले आई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version