उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। फिर वाराणसी में सीएम योगी ने बड़ा बयान भी दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जैसे काशी बदली है वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी बदलाव आया है। 2014 के पहले देश बहुत पीछे था।

सीएम योगी ने किए बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। पीएम मोदी के जन्मदिवस पर काशी में विशेष पूजन और हवन का आयोजन हुआ था। जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और आरती कर पीएम मोदी कि लंबी उम्र की कामाना की। इस दौरान भारी जन-सैलाब भी मौजूद रहा।

सीएम योगी ने काटा 74 किलों का लड्डू

सीएम योगी बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के बाद हवन पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जहां पर सीएम योगी यज्ञ कुंड में आहुति भी डाली। इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम में सीएम योगी ने 74 किलो का लडडू भी काटा और उसे भक्तों में बांटा भी।

साल 2014 के पहले के भारत पर क्या कहा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान साल 2014 से पहले के भारत पर भी बात की। उन्होंने कहा कि

‘साल 2014 के पहले देश की सुरक्षा खतरे में थी और अराजकता का माहौल था। लोगों में विश्वास की कमी थी। देश में अलगाववाद, उग्रवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद चरम पर था। भ्रष्टाचार तब के सरकार की पहचान बन गयी थी और युवा बेरोजगार था। बुनियादी सुविधाओं की कमी थी और स्वरोजगार को कोई प्रोत्साहन नहीं था। आप सभी ने साल 2014 के बाद बदलती हुई काशी को देखा है’।

साल 2047 तक का रोड मैप का प्लान तैयार

इसी के साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ‘क्या कभी कोई सोचता था की काशी का इतना सुन्दर सौंदर्यीकरण होगा, यहां के मठ और मंदिरों में इतनी अच्छी व्यवस्था होगी। आज से दस वर्ष पहले क्या कोई सोच पता था कि राम मंदिर बनेगा। कश्मीर में धारा 370 हटेगी। गरीबो को घर मिलेगा। आज सब संभव हुआ है। भारत देश की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चूका है। मोदी जी ने 2047 तक का रोड मैप बना दिया है’। पीएम मोदी पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘देव शिल्पी के जन्मदिन के दिन नए भारत के शिल्पी का जन्मदिन है। पीएम मोदी ने देश को विजन दिया है। इस विजन में डिजिटल इंडिया है। डिजिटल इंडिया के तहत आज काशी के सभी स्कूल में स्मार्टक्लास भी शुरू किया गया’। 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version