Noida: गौतमबुद्ध नगर के तीन थानों को ISO सर्टिफिकेट मिल गया है. विश्व स्तरीय व्यवस्था और क्वालिटी मैनेजमेंट को लेकर जिले के तीन थानों को यह सर्टिफिकेट मिला है. नोएडा जोन से थाना एक्सप्रेस वे, सेंट्रल नोएडा जोन से थाना बादलपुर और ग्रेटर नोएडा जोन से थाना नॉलेज पार्क ISO सर्टिफाइड हुए हैं.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी के निर्देश पर हमलोगों ने तीन थानों एक्सप्रेस वे, बादलपुर और नॉलेज पार्क को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक तैयार करवाया. सभी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई. उसके बाद उसकी ऑडिटिंग की गई. ऑडिटिंग में मान्य पाए जाने पर तीनों थानों को आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया.
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यह एक माइलस्टोन अचिवमेंट है. उन्होंने कहा कि पुलिस के काम करने का तरीका अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाया गया है. आशा करते हैं कि गौतमबुद्ध नगर के अन्य थानों में इस तरह की व्यवस्था होगी. जल्द बाकी थाने भी आईएसओ सर्टिफाइड हो जाएंगे. उन्होंने तीनों थानों के इंचार्ज को बधाई दी है.