नोएडा में संयुक्त किसान मोर्चा की जिला प्रशासन और प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। ये वार्ता नोएडा प्राधिकरण में 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे चली। जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के सभी संगठनों के नेताओं ने अपना पक्ष मजबूती से रखा। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा गया कि जिस प्रकार पूर्व में एक कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई। उसी हाई पॉवर कमेटी की तर्ज पर फिर से एक कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में हाई पॉवर कमेटी बनाकर किसानों की 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून की मांग को जल्द पूरी कराई जाय।
अधिकारियों ने किसानों को दिया आश्वासन
जिला प्रशासन और प्राधिकरणों के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री आज दिल्ली आ रहे हैं, इसलिए वार्ता का स्थान और समय दोनों को बदलना पड़ा था, उनकी पूरी कोशिश है कि आज की वार्ता में किसानों द्वारा 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के सम्बन्ध में प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों को वह आज दोपहर बाद ही मुख्यमंत्री जी के सामने प्रस्तुत करेंगे और किसानों के पक्ष की पूरी पैरवी करेंगे।
किसानों ने अधिकारियों के सामने ये मांग भी रखी
इसके साथ ही वार्ता में मौजूद नेताओं ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण, डीएमआईसी और बुलंदशहर प्राधिकरण की अंसल बिल्डर परियोजना, जीडीए की हाइटेक बिल्डर परियोजना, एनटीपीसी, यूपीसीडा, शिवनाडार यूनिवर्सिटी, अंबुजा तथा बिरला सीमेंट लिमिटेड तथा एनएचएआई की ईस्टर्न पेरीफेरल तथा दादरी बाईपास परियोजना, रेलवे की डीएफसीसी परियोजना, बिजली एवं पाईप लाईन परियोजना तथा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर, जे पी बिल्डर आदि परियोजनाओं से प्रभावित और न्यू नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा फेस टू से प्रभावित होने जा रहे जनपद के सभी किसानों को उनके कानून लाभ दिए जाने की मांग रखी है।
वार्ता में मौजूद रहे अधिकारी और किसान
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी और नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और यमुना विकास प्राधिकरण के ए.सी.ई.ओ. और ओ.एस.डी. तथा पुलिस के ज्वॉइंट सीपी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं किसानों की ओर से इस मौके पर किसान नेता सुभाष चौधरी, सुनील फौजी एडवोकेट, अनिल तालान, पवन खटाना, सुधीर चौहान, डॉक्टर विकास भाटी, कृष्ण नागर, जितेंद्र चौधरी, बृजेश भाटी, रमेश कसाना, सुरेंद्र प्रधान, राजकुमार नागर, नीरज सरपंच नवादा, मनमिंदर बीडीसी, गजेन्द्र बरौला, अमन ठाकुर, बी सी प्रधान, एच पी छोकर, सुरजन सिंह आदि मौजूद रहे।