ग्रेटर नोएडा में किसानों ने अधिवक्ताओं के लिए मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान किसान संघर्ष मोर्चा गौतम बुद्ध नगर के संगठन अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद, किसान एकता संघ के सैकड़ों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष उमेश भाटी, पूर्व सचिव धीरेंद्र भाटी, वर्तमान अध्यक्ष परर्मेंद्र भाटी एवं वर्तमान सचिव अजीत नागर का किसान आंदोलन में सहयोग करने के लिए पगड़ी बांधकर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। सुमित एडवोकेट, पवन एडवोकेट, विनोद एडवोकेट, गजेंद्र खारी एडवोकेट, धर्मेंद्र यादव, धर्मेंद्र भाटी जुनपत एडवोकेट, श्याम सिंह भाटी एडवोकेट, सुशील एडवोकेट एवं अन्य सहयोग करने वाले वकीलों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम का संचालन बार सचिव अजीत नागर ने किया।
वकीलों ने की किसानों की बेहिसाब मदद- सोरन प्रधान
अधिवक्ताओं एवं स्वागत करने वाले किसानों को संबोधित करते हुए सोरन प्रधान ने कहा कि हम वकीलों का आभार प्रकट करते हैं। वकीलों ने जेल जाने के दौरान किसानों की बेहिसाब मदद की और उनके आंदोलन को हड़ताल करके समर्थन दिया किसान हमेशा वकीलों के आभारी रहेंगे।
“किसानों के साथ बार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी”
बार के पूर्व अध्यक्ष उमेश भाटी ने कहा कि हम हमेशा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। बार के वर्तमान अध्यक्ष परमेंद्र भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन पूरे जिले का आंदोलन है। वकील भी किसानों के ही बच्चे हैं। वर्तमान बार किसानों के साथ हर आंदोलन में हर मुसीबत में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
10 फीसदी के मुद्दे पर लगातार संघर्ष जारी रहेगा- खलीफा
भारतीय किसान परिषद के सुखबीर खलीफा ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के आबादी, नए कानून एवं अन्य प्रकरणों पर सरकार और प्राधिकरण के साथ लगभग सहमति बन गई है। 10 परसेंट के मुद्दे पर तीनों प्राधिकरण से प्रस्ताव पास होकर शासन के अनुमोदन के लिए लंबित है। जिस पर लगातार संघर्ष जारी रहेगा।
“बाकी मुद्दों को भी हल करके ही दम लेंगे”
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि आंदोलन लगातार जारी रहा है। लगातार जारी रहने लगातार संघर्ष करने के कारण बहुत सारे मुद्दे हल हुए हैं। बाकी बचे मुद्दों को भी हल करके ही दम लेंगे। टीकम महाशय और बबली गुर्जर ने मोदीनगर और गाजियाबाद से आकर जेल गए तन्हाई में रहे किसानों का फूल मालाएं पहनाकर पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। टीकम माहशय ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा गाजियाबाद पूरी तरह गौतम बुद्ध नगर के आंदोलन के साथ खड़ी है। हर मुसीबत में हमेशा की तरह हम लोग साथ रहेंगे। गंगेश्वर दत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के कई संगठन जेल जाने के डर से आंदोलन को छोड़ गए। केवल पांच संगठन बहादुरी के साथ आंदोलन में जमे रहे और जेल जाने से नहीं डरे। यही वजह है कि माननीय मुख्यमंत्री ने उन संगठनों के प्रतिनिधियों से सभी मुद्दों पर विस्तार से 45 मिनट तक बातचीत की और सभी मुद्दों का सकारात्मक हल करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यकर्ता और वकील
स्वागत कार्यक्रम में देशराज राणा, निशांत रावल, तेजपाल रावल, अशोक भाटी, सुरेंद्र भाटी अजय पाल भाटी सुमित एडवोकेट डॉक्टर जगदीश सुरेश यादव कुंवरपाल प्रधान जयवीर प्रधान जयप्रकाश आर्य नीरज चौहान दुर्गेश शर्मा वनीष प्रधान एवं सैकड़ों कार्यकर्ता एवं वकील मौजूद रहे।